शेखपुरा पुलिस अपराध रोकने में नाकाम ही साबित रही है। जिस वजह से जिले में दिनों-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। खासकर बरबीघा अपराध के मामले में अव्वल रहा है। ताज़ा मामला बरबीघा के मिशन थाना अंतर्गत चंदू कुआं मोहल्ला का है। जहां 2 की संख्या में बदमाश दिनदहाड़े पिस्तौल लेकर गणेश चरण पहाड़ी के घर में घुस गए। इस दौरान बदमाशों ने उनकी पत्नी गूंजा चरण पहाड़ी को बंधक बनाकर घर में लूटपाट का प्रयास किया। लेकिन उनके घर में दो रिश्तेदार रहने की वजह से बदमाश असफल रहे। पीड़िता गुंजा चरण पहाड़ी ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अपने घर में सोई हुई थी। तभी दरवाजे पर 2 अज्ञात युवक आए और मेरे पति का नाम लेकर दरवाजा खुलवाया। घर के अंदर प्रवेश करते ही बदमाशों ने मेरा मुंह बंद कर गला दबाने का प्रयास किया और पिस्तौल दिखाकर चुप रहने को कहा। इस दौरान घर में रहे मेरे रिश्तेदारों की नजर बदमाशों पर पड़ी और वह शोर मचाने लगे। इस दौरान पकडे जाने के भव्य से दोनों बदमाश भाग खड़े हुए। इस संबंध में स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, बदमाशों के भागने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। मिशन थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही सभी बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/shekhpura-due-to-this-reason-3-miscreants-kidnapped-the-girl/
Post Views: 630