शेखपुरा: इस बार लालटेन चिराग को बुझाएगा, सिंबल मिलने पर बोलीं अर्चना: 10 वर्षों में 10 काम भी नहीं किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा चुनाव के लिए राजद ने जमुई सीट से अर्चना रविदास को सिंबल दिया है। गुरुवार की देर रात राबड़ी आवास में लालू ने पार्टी का सिंबल देकर रवाना किया। शुक्रवार को जमुई जाने के क्रम में शेखपुरा में विधायक विजय सम्राट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से रूबरू होते हुए अर्चना रविदास ने कहा कि लालू यादव, तेजस्वी यादव के हाथों मुझे चुनाव चिह्न दिया गया है। पार्टी ने जो मुझ पर भरोसा जताया है, मैं उस पर खरी उतरूंगी। इस बार लालटेन चिराग को बुझा देगा। जमुई की इस टिकट को मैं जीत में बदलकर पार्टी को दूंगी। इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि चिराग का विजन बदल गया है, “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” नहीं रहा, अब उनका विजन “परिवार फर्स्ट बिहारी लास्ट हो गया है। आगे अर्चना ने कहा कि जमुई लोकसभा की जनता हम लोगों के साथ है। बता दें कि राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के सामने चिराग पासवान अपने बहनोई अरुण भारती को झोपड़ी चुनाव चिह्न से मैदान में उतार सकते हैं। इसलिए वह कह रही है कि लालटेन चिराग को बुझा देगा। उन्होंने कहा कि मैं यहां की स्थानीय बेटी हूं। मैं लक्ष्मीपुर की रहने वाली हूं। यहीं पली बढ़ी हूं। प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की पढ़ाई जमुई में की हूं। ग्रेजुएशन और पीजी भागलपुर में की हूं। मैं बाहर की उम्मीदवार नहीं हूं, जमुई मेरा घर आंगन है। यह मेरा मायका है। इस क्षेत्र की समस्या को मैं अच्छी तरह जानती हूं। मौके पर समाजसेवी सह वरिष्ठ नेता शम्भु यादव, विनय यादव, नागमणि रॉय, सोनू साव आदि की उपस्थिति रही।शेखपुरा पहुँचने पर चांदनी चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर, दल्लु चौक स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल, कांग्रेस आश्रम में दिवगंत सांसद राजो सिंह एवं गिरिहिंडा चौक स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। 

चिराग 10 वर्षों में 10 काम नहीं कर पाए 

सवालिया लहजे में उन्होंने कहा कि दो बार यहां चिराग पासवान भी 10 सालों तक सांसद रहे, लेकिन क्षेत्र 10 काम भी नहीं किए। इस इलाके में लोगों को मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल रही है। बिजली पानी सड़क के लिए भी लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा अस्पताल तक नहीं है। मेरी प्राथमिकताएं होगी कि मैं जनता की समस्याओं को दूर करूंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे आज टिकट दिया है ,लेकिन इससे पहले ही मैं क्षेत्र में सक्रिय थी। पिछले कई महीनों से मैं और मेरे कार्यकर्ता घूम-घूम कर बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तैयार कर लिए हैं। चुनावी कार्यालय भी हो गया है। एनआर रसीद भी कट गया है। अब जनता के बीच जा रही हूं। जनता का समर्थन हमारे साथ है। बता दें कि मुंगेर में तारापुर विधानसभा है और ये जमुई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस बार इंडिया महागठबंधन के अंतर्गत यह सीट राष्ट्रीय जनता दल यूनाइटेड के खाते में गई है। राजद ने यहां से लालटेन चुनाव चिह्न मुंगेर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अविनाश कुमार विद्यार्थी की धर्मपत्नी अर्चना रविदास को दी है जो जमुई के लक्ष्मीपुर की रहने वाली है। अर्चना रविदास ने लव मैरिज की है।
खबरें और भी है—https://youtu.be/JEeCuQ9-BOo?si=eWdwfcB7OwFYbjnG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *