शेखपुरा: मवेशियों का चारा लेने गई महिला की करंट लगने से मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कोरमा गांव में बिजली का करंट लगने से रामजी महतो उर्फ झपसू महतो की 34 वर्षीय बहु देवी की मौत हो गई। मृतका सोमवार को मवेशियों के लिए हरा चारा लाने के लिए गांव के बधार गई हुई थी। इसी क्रम में रास्ते में टूटे विद्युत तार के संपर्क में आने से वह बुरी तरह झुलस गई और घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में महिला को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका 4 बच्चों की मां बताई गई है। जबकि मृतका का पति चेन्नई में रहकर मजदूरी किया करता है।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *