बरबीघा नगर परिषद के मिशन थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदुकुआं मोहल्ला में किराए के मकान में रह रहे एक 22 युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान प्रदीप कुमार के पुत्र रजत कुमार के रूप में किया गया है। उसके पिता पुरानी शहर मोहल्ले में ठेले पर कपड़ा बेचने का काम करते है। सूत्रों की माने तो मृतक पिछले कुछ माह से अपने पूरे परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहा था। युवक का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को उसने अपने कमरे में गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया। जब उसके कमरे से आवाज आने लगी तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में उसे बाहर निकला। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एक उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दे कि मृतक दो भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना के संबंध में स्थानीय मिशन थाना में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ख़बरें और भी है… https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-fir-against-teacher-working-on-fake-degree/
Post Views: 32