अपनी गर्भवती पत्नी की पिटाई कर रहे युवक को मना करने गए दंपती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। दम्पति सीमा देवी और उसके पति राजेश कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना नगर थाना क्षेत्र के मटोखर गांव की है। इस बाबत घायलों ने बताया कि मेरे पड़ोसी रमाशंकर यादव अपनी गर्भवती पत्नी कविता देवी के साथ मारपीट कर रहा था। जिसे मना करने पर वहआग बबूला हो गया और उल्टे मेरे पति और मुझ पर हमला बोल दिया। घटना के दौरान मैं और मेरा पति घायल हो गए।
Post Views: 597