मिशन थाना के एसएचओ 50 वर्षीय बालमुकुंद रॉय की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। बालमुकुंद राय भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर गांव के निवासी हैं तथा 2009 बैच के दरोगा थे। बालमुकुंद रॉय 2 सगे भाइयों में 1 भाई पंजाब में बैंक में पोस्टेड थे। जबकि पत्नी हाउस वाइफ है। बालमुकुंद राय को 2 बेटे हैं। 1 छह साल और दूसरा तीन साल का बताया गया है। घटना के बाद से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस कप्तान बलराम चौधरी, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, मुख्यालय डीएसपी सहित जिले भर के थाने की पुलिस और पदाधिकारी रेफरल अस्पताल बरबीघा पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दें कि बालमुकुंद राय मिशन थाना में पदस्थापित थे। शुक्रवार को दिन में ही उनका जयरामपुर थाना में तबादला किया गया था। मिशन थाना में पदस्थापित होने के बावजूद जगह के अभाव के कारण वे बरबीघा थाना परिसर में ही रह रहे थे।
इस बाबत बरबीघा थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि बरबीघा में एक्सिस बैंक लूट मामले का खुलासा करने के लिए वो पटना गए हुए थे। शुक्रवार की रात 10 बजे के करीब जब वे थाना वापस लौटे तो उन्होंने बालमुकुंद राय को आवाज लगाई। बार-बार आवाज लगाने के बाद जब उधर से कोई कुछ बोला नहीं तो कमरे में गए। कमरे का दरवाजा खुला था। जैसे ही मैं कमरे में घुसा तो देखा कि बालमुकुंद राय मुंह के बल मृत अवस्था में बेड पर पड़े हैं। इसके बाद मैंने तुरंत इस घटना की जानकारी एसपी को दी। आनन-फानन में उन्हें अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से रेफरल अस्पताल बरबीघा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Post Views: 143