हुजुर… मेरे निजी जमीन पर जबरन पुलिस वाले थाना भवन बनवा रहे है, जिसकी जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। उक्त आरोप ग्राम सिरारी निवासी मदन प्रसाद यादव ने जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में आयोजित जनता दरबार में कहा। उन्होंने कहा कि जिस भवन पर सिरारी थाना का निर्माण किया जा रहा है, वह उनकी खुद की जमीन है। जिसकी जांच करा लिया जाए। जिस पर भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी आलोक रॉय ने संज्ञान लेते हुए जांच का निर्देश दिए है। बहरहाल शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 17 आवेदन आये। जिसमें अधिकांश मामले नाले की साफ-सफाई, जमीन संबंधी, राशन कार्ड बनाने, पैन की सफाई, सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशन का लाभ तथा वेतन का लाभ, निजी जमीन पर थाना बनाने, आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बनाने, बैंक से पैसा की निकासी आदि से संबंधित मामले आयें। खुद भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी आलोक रॉय द्वारा फरियादियों के पास पहुंचकर उनकी समस्या को सुना। जनता दरबार में नगर परिषद बरबीघा के बलवा पर निवासी राम बहादुर यादव के द्वारा बताया गया कि बलवा पर गांव के मुख्य सड़क के पैन की सफाई नहीं होने के कारण वहां के ग्रामीणों के द्वारा आपस में बराबर लड़ाई-झगड़ा होते रहते है। गिरजापति नाथ सिंह द्वारा बताया गया कि जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से विरमित होने के उपरांत भी अभी तक उन्हें सेवांत लाभ, पेंशन तथा चार महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसको अविलंब भुगतान करने की मांग उनके द्वारा की गयी है।लालबाग निवासी मुन्नी रानी द्वारा नया राशन कार्ड बनाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया है। पंचायत हजरतपुर मड़रो निवासी भोला यादव द्वारा बताया गया कि मेरे हिस्से की जमीन को सुरेन्द्र यादव तथा दिनेश कुमार का कागजात देखते हुए सही नापी कराने का अनुरोध किया गया।
बेटे ने माँ की जमीन को लिया हड़प, पीडिता ने लगाई गुहार
बरबीघा निवासी कुंती देवी द्वारा बताया गया कि मेरे तीनों पुत्र ने बिना बताए आपस में जमीन के हिस्से को बाँट लिया है, जबकि उस जमीन में मेरा भी हिस्सा है, कृपा उनके हिस्से का जमीन दिलाने का अनुरोध किया गया है। ग्राम अकौना निवासी फकिरा यादव द्वारा बताया गया कि मेरा राशन कार्ड होने के बावजूद भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना रहे है। कोरमा पंचायत निवासी शारदा देवी द्वारा बताया गया कि मेरा स्वर्गवासी भाई जिसका कोई संतान नहीं है, जिसके उसके खाते में उपलब्ध राशि को शारदा देवी की नया खाते में हस्तांतरण करने का अनुरोध किया गया है। भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा सभी आवेदकों के पास जाकर बारी-बारी से आवेदनों को देखकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए यथाशीघ्र ससमय आवेदनों को निष्पादन करने को कहा गया है। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला आपदा प्रबंधन प्रभारी पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई-सह- जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीपीएम जीविका के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी आदि उपस्थित थें।
Post Views: 698