बरबीघा शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम सभी शिक्षकों द्वारा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा केक काटा गया। तत्पश्चात सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय की ओर से उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, जो की बहुत ही सराहनीय थे। संस्थान की निदेशक शत्रुधन कुमार द्वारा बच्चों को बताया कि शिक्षक ही हमारे गुरु हैं, जिनसे हम बहुत कुछ सीखते हैं, इसलिए हमें हमारे शिक्षकों का हमेशा सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद ने बताया कि हम लोग शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं एवं उन्होंने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन शैली के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे भविष्य के निर्माता है इसलिए हमें सदैव उनका आदर करना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे।