मंदिर में प्रवेश करने पर एक बुजुर्ग सहित तीन लोगों को बुरी तरह पीटा गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल शेखपुरा में चल रहा है। घटना बाऊघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयला गांव में घटित हुई है। घायलों में बलिराम राम, पत्नी मीना देवी और पुत्र सिकंदर राम शामिल है। जबकि गांव के ही सुरेश महतो, राजीव महतो, धीरज महतो, मनोज महतो पर जाति सूचक शब्द बोलकर गाली देने एवं लोहे के रॉड और लाठी से मारपीट करने का आरोप लगा है। घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष से कुल पांच लोग घायल हैं। मामला गांव के एक मजदूर की मौत पिछले कुछ माह पहले धान की मोरी उखाड़ने के दौरान बिजली का करंट लगने से हो गई थी। जिसको लेकर गांव में पंचायत लगाया गया था। पंचायत में घायल बलिराम राम के ऊपर भी 80 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था। जो राशि मृतक मजदूर की विधवा को दिया जाना था। दरअसल, बलिराम राम ने ही बिजली का टोका फंसाया था। इसलिए उसके ऊपर जुर्माना हुआ था। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। लिखित शिकायत मिलने के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।
2 Responses
This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!
thanks sir