शेखपुरा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम प्राचार्य बिनय कुमार और सभी शिक्षकों ने दोनो ही महानायकों को पुष्प अर्पित करते हुए उनके देश के प्रति योगदान और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। आशीष राज और शिक्षकों में राजीव कुमार तथा विजय शंकर सिंह ने भी गांधीजी और शास्त्री जी के जीवन और दर्शन से सबको अवगत कराया। संगीत शिक्षक ज्योति कुमार त्रियार के नेतृत्व में एक समूह द्वारा दो प्रार्थना प्रस्तुत किया गया। इसके पहले अहले सुबह मेगा स्वच्छता अभियान चलाया गया और प्राचार्य तथा सभी सदनाध्यक्षों, सह सदनाध्यक्षों के नेतृत्व में पूरे कैंपस की सफाई की गई। साथ ही इस सुअवसर पर रोटरी क्लब के तत्वावधान में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सीसीए प्रभारी सुनील कुमार, राम प्रकाश यादव और अनुपमा आर्या द्वारा तो धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक नारायण सिंह द्वारा किया गया। मौके पर सुनील कुमार मिश्रा, रंजन कुमार, संजय कुमार, ममता कुमारी, कौशल्या कुमारी, समीना सिद्दीकी, अमित कुमार, कुंदन कुमार रमन, राघवेंद्र कुमार, प्रवीण यादव, शाहिद हुसैन, मृदुला चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान और पौधा रोपण कार्यक्रम में शहर के चिकित्सक रामाश्रय प्रसाद सिंह, सुभाष प्रसाद और पप्पू कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर वरीय अंग्रेजी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह भी रहे।