SHEIKHPURA: जनता दरबार में केवाला में डीड संख्या बदलकर फर्जी तरीके से भूमि का रसीद कटवाने का मामला गूंजा 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 21 आवेदन आये। जिसमें अधिकांश मामले जमीन संबंधी, भाई द्वारा संपती को हड़पने, केवाला में डीड संख्या बदलने, प्रधानाध्यापक को विद्यालय से बर्खास्त करने, घरेलु विवाद, मारपीट करने तथा धमकी देने, मध्य विद्यालय रमजानपुर मे सचिव पद मे चयन किए जाने इत्यादि से संबंधित मामले थे। ग्राम रामगढ़ के निवासी रामाश्रय चौहान द्वारा बताया गया कि रामगढ़ गाव के गैरमजरूआ पइन मे दुखी मिस्त्री तथा कुन्दन मिस्त्री द्वारा घर बना लिया है, जिसके कारण उनके  घर का निकास का रास्ता बंद हो गया है, जिसको तुरंत हटाया जाए। वही ग्राम नीमी के निवासी राजेन्द्र पासवान द्वारा बताया गया कि मेरे पिता जी एक सेवानिवृत शिक्षक थे इनके मृत्यु के उपरांत माँ को मिलने वाली पेंशन को उनके छोटे भाई ने धमकाकर अपने नाम कर लिया तथा सारी सम्पति हड़पना चाहता है, जिस पर आवश्यक करवाई करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन भेज दिया गया है। ग्राम बेनीगंज के निवासी मृगेन्द्र कुमार द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि प्राथमिक विद्यालय बेनीगंज के प्रधानाध्यापक अपराधी प्रवृति का है, कृपया उन्हे बर्खास्त किया जाए, जिसके आलोक में अपर समाहर्ता द्वारा जांच कराने की बात की गई। ग्राम रामपुर के निवासी रामदेव द्वारा बताया गया कि मेरे जमीन के पुराने मौजा को निरस्त कर नया मौजा कायम करने का अनुरोध किया गया है। ग्राम जयमंगला निवासी भूषण साव द्वारा बताया गया कि उदय सिंह तथा अवधेश सिंह द्वारा मेरे निजी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है, जिसको हटाया जाए। ग्राम हंसापुर निवासी शारदा देवी द्वारा बताया गया है कि कुछ ग्रामीणों द्वारा रीना देवी, अंकिता कुमारी आदि लोगों के द्वारा मारपीट तथा गाली गलौज किया गया है उनके विरूद्ध मामलें को जांच करते हुये कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। 
पुत्र-पतोहू पर मारपीट करने का लगाया आरोप 
खाण्डपर निवासी लाछो देवी द्वारा बताया गया है कि मेरे पुत्र तथा पतोहू द्वारा मारपीट किया जाता है तथा घर से बाहर निकालने की धमकी भी देता है, कृपया उन्हे घरेलू हिंसा से बचाया जाए तथा उनकी संपत्ति की रक्षा की जाए। रामजानपुर निवासी सुजाता कुमारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बरबीघा के आदेशानुसार वार्ड मेम्बर, जीविका के सदस्य, प्रधानाध्यापक, अनुसूचित जाति अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य की उपस्थिति एवम सहमति से सचिव पद का चयन किया गया है, लेकिन मध्य विद्यालय रमजानपुर द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसके आलोक में शिक्षा विभाग एवम जीविका के वरीय पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। शिवम कुमार अहियापुर निवासी द्वारा बताया गया है कि जमीन का केवाला का डीड संख्या बदलकर फर्जी तरीके से भूमि का रसीद कटवा लिया गया है, कृपया इस पर उचित आवश्यक करवाई की जाए। इस अवसर अपर मुख्य समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, पर सभी वरीय उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाल संरक्षण इकाई-सह- जिला जनता दरबार प्रभारी पदाधिकारी, समाजिक सुरक्षा कोषांग, डीपीएम जीविका, पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं कर्मी आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *