तालाब खुदाई के क्रम में बरबीघा प्रखंड अंतर्गत तोयगढ़ गांव में गुरुवार को एक चमकीले पुराने पत्थर की बनी भगवान विष्णु की मूर्ति निकली है। जिसे देखने के लिए स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। उक्त मूर्ति को ग्रामीणों ने साफ-सफाई करके पास के ही बजरंग बली मंदिर में रखकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा गांव में करोड़ों रुपए की लागत से 22 बीघे में फैली तालाब की खुदाई किया जा रहा है। इसी दौरान जेसीबी से खुदाई के दौरान यह भगवान की मूर्ति निकली। उन्होंने कहा कि तालाब से निकली मूर्ति काफी चमकीले पत्थर की बनी है। साथ ही काफी पुरानी प्रतीत हो रही है। गौरतलब हो कि अब तक जिले के विभिन्न गांव में तालाब और पोखर की खुदाई के दौरान देवी देवताओं की मूर्तियां निकली है। अधिकांश मूर्तियों को ग्रामीणों द्वारा मंदिरों में स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जा रही है।
Post Views: 91