बिहार में सात चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है। जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई में मतदान होना है। इन चारों संसदीय क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की छंटनी का काम 30 मार्च को हीं पूरा हो गया था। पहले चरण में जिन 4 लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है, उसके लिए उम्मीदवारों की तस्वीर भी साफ हो गई है। बात करें जमुई व नवादा लोकसभा सीटों की तो यहां नामांकन वापस लेने की समय सीमा 2 अप्रैल मंगलवार को समाप्त हो गया है पर अब तक शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा यह साफ नही किया गया है कि लोकसभा चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में खड़े है। जिससे जिलेवासी असमंजस में है। इसका मुख्य वजह जिला प्रशासन का उदासीनता रहा है। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस लोकसभा चुनाव में पांच बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को स्थिति से अवगत कराना होता है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक महज एक बार ही प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर महज आदर्श आचार संहिता लागु होने की जानकारी दी गई। जबकि दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को यह जानकारी देना होता है कि कितने प्रत्याशी चुनावी दंगल में खड़े है। हालांकि अन्य जिलों में जिला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी तो दी, लेकिन नवादा एवं जमुई संसदीय क्षेत्र में पड़ने शेखपुरा जिला के जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी देना मुनासिब नही समझा, जिस वजह से पत्रकारों ने भी इसकी जानकारी अब तक पाठकों को नही दें सका। इस वजह से जिलेवासी भी असमंजस में है। जिस वजह से जिला प्रशासन की किरकिरी भी हो रही है।
जमुई में 7 तो नवादा में 8 प्रत्याशी चुनावी दंगल में
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों लोकसभा सीटों पर कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिनमें जमुई लोकसभा में 7 और नवादा लोकसभा में 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। हालांकि जिले वासियों को इतना जरूर मालूम है कि, चुनाव आगामी 19 अप्रैल को होना है। क्योंकि सभी कार्यों को ताखे पर जिला प्रशासन लगातार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूकता अभियान चला रही है। इधर, जिलेवासी चुनाव को लेकर बड़े उत्सुक भी हैं कि, इस बार और ज्यादा उत्साह के साथ चुनाव में शामिल होकर अपने मत का उपयोग करेंगे। मतदाता चौपाल, चाय की दुकान, चौराहा, दुकानों और गांव में बैठकर राजनीतिक समीकरण बनाने में मशगुल हैं।
दोनों लोकसभा में पार्टी के प्रत्याशी है आमने- सामने
नवादा लोकसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुमार के बीच है। इसके अलावा बीएसपी उम्मीदवार भी मैदान में हैं। कुल 8 उम्मीदवारों में 2 निर्दलीय भी शामिल हैं। पहले निर्दलीय उम्मीदवार आरजेडी के बागी विनोद यादव हैं, तो दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी गायक गुंजन सिंह हैं। जबकि जमुई लोकसभा सीट से कुल 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। यहां भी मुख्य मुकाबला एनडीए के घटक दल लोजपा (रामविलास) और आरजेडी के अर्चना रविदास के बीच है। इस सीट पर चिराग पासवान ने अपने जीजा अरुण कुमार भारती को उम्मीदवार बनाया है। अरुण भारती का मुकाबला आरजेडी की महिला उम्मीदवार अर्चना रविदास से है। बीएसपी ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है। जमुई में केवल एक निर्दलीय उम्मीदवार हैं सुभाष पासवान। पिछले लोकसभा चुनाव में इन्हें 16 हजार से ज्यादा वोट हासिल हुए थे।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/the-idol-of-lord-vishnu-found-in-the-excavation-of-shekhpura-pond-worship-started/