शुक्रवार को केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में 10 दिवसीय डेयरी फ़ार्म एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग के प्रशिक्षण का समापन मूल्यांकण के उपरान्त प्रमाण-पत्र वितरण किया गया। यह प्रशिक्षण MANOS UNIDAS PROJECT के द्वारा चल रहे मारिया आश्रम स्थित महिला शिक्षण केन्द्र, मारिया आश्रम से जुड़ी 32 ओबीसी व SC/ST महिलाओं के लिए विशेष तौर पर आयोजित किया गया था। इस दौरान मारिया आश्रम की सिस्टर उदया ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया एवं उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षुओं को प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही डेयरी फ़ार्म एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग को स्वरोजगार के रुप में अपनाने के फायदों से भी अवगत कराया। साथ ही संकाय सदस्य अभिनव प्रसून ने प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को आत्मसात कर स्वरोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
पूरे प्रशिक्षण में निदेशक बालाजी धरणीधरन के द्वारा बैंको के सहयोग व बैंकिंग के लाभ की जानकारी दी गई तथा विभिन्न तरह के वित्तीय फ्रॉड से बचने के उपाय भी बताए गए। पूरे प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं डेयरी फ़ार्म एवं वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित बारीकियों को जाना। संकाय सदस्य अभिनव प्रसून ने समय प्रबंधन, समस्या की पहचान एवं उसके समाधान के बारे में बताया तथा वर्कशॉप के माध्यम से उद्यम के विस्तार एवं स्वरोजगार के लाभों से भी अवगत कराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान संकाय सदस्य रघुवीर कुमार एवं कार्यालय सहायक रवि शंकर कुमार व साक्षी प्रिया उपस्थित रहे। सभी लाभार्थियों ने जल्द-से-जल्द अपना खुद का डेयरी फ़ार्म एवं वर्मी कम्पोस्ट फ़ार्म स्थापित कर स्व-रोजगार से जुड़ने का प्रण लिया। इस वित्तीय वर्ष में आरसेटी ने हर माह औसतन 125 प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कौशल क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया है। जबकि अब तक 488 लोग यहाँ से प्रशिक्षण ले चुके हैं। आरसेटी में अगले माह घरेलू विद्युत सेवा उद्यमी के बैच के लिए नामांकन जारी है जो कि 20 अगस्त से प्रारम्भ होगा।