जिला समाहरणालय के परेड मैदान में जय हिन्द फिजिकल एकेडमी शेखपुरा के द्वारा लङकों और लङकियों में प्रतिभाओं का बढ़ावा देने को लेकर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कई युवा-युवतियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लङकों के बीच 16 सौ मीटर और लङकियों के बीच एक हजार मीटर की दौड़ कराया गया। 16 सौ मीटर में पहले स्थान पर अंकित कुमार, द्वितीय स्थान पर आलोक कुमार व तीसरे स्थान पर चंदन कुमार रहा। वहीं, एक हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर सिंपी कुमारी, दूसरे स्थान पर प्रतिभा कुमारी व तीसरे स्थान पर छोटी कुमारी विजेता रही। 16 सौ मीटर व एक हजार मीटर दौड़ में विजेता प्रतिभागी सहित दौङ में शामिल होने वाले टॉप टेन प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एसकेटीपीएल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार गोप ने मेडल ट्रॉफी व अन्य समान देकर सम्मनित किया। इस मौके पर संजय गोप ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों का प्रतिभाएं निखरती है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन हरेक गांवों में होना चाहिए। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवतियां भी राज्य व देश स्तर पर नाम रौशन करें।
Post Views: 45