जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में डाइट के 35 प्रशिक्षु शिक्षकों का एक्सपोज़र विजिट हुआ। प्राचार्य विनय कुमार ने सभी शिक्षकों का भव्य स्वागत किया। वरीय शिक्षक और रिसोर्स पर्सन रंजन कुमार ने स्मार्ट रूम में नवोदय स्ट्रक्चर और विद्यालय के विभिन्न क्रियाकलापों के बारे में पीपीटी के माध्यम से सभी शिक्षकों को अवगत कराएं। वहीं, विद्यालय के वरीय अंग्रेजी शिक्षक, रिसोर्स पर्सन सह मोटिवेशनल स्पीकर अरुण कुमार साह ने भी सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि सकारात्मक, नियमित, अनुसाशित मृदुभाषी, संस्था के प्रति समर्पित बनें। उन्होंने कहा कि आप सचमुच में समाज के निर्माता हैं। समाज को आज के शिक्षकों से बड़ी उम्मीदें हैं। इस उम्मीद पर खड़ा उतरें, कक्षा में हमेशा खुद भी प्रसन्न रहें और बच्चों को भी खुश रखे और अपना बेस्ट दें। ज्ञात हो कि डाइट में बेगुसराय जिले के बरौनी प्रखंड के शिक्षकों का पिछले चार दिनों से प्रशिक्षण चल रहा है। प्राचार्य बिनय कुमार ने सभी शिक्षकों से सकारात्मक माइंड सेट करने का अपील किए। सभी शिक्षकों ने नवोदय विद्यालय में आकर और एक दिन के एक्सपोज़र विजिट पर अपनी अपनी प्रसन्नता व्यक्त किए और कहे कि नवोदय विद्यालय वस्तुतः एक लब्ध प्रतिष्ठित संस्थान है जहां से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।