शेखपुरा: जेम पोर्टल पर सामग्री एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति हेतु दिया गया प्रशिक्षण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला समाहरणालय के कृष्ण सभागार में सहायक कोषागार पदाधिकारी नागेंद्र राय की अध्यक्षता में जेम पोर्टल पर सामग्री एवं सेवाओं की अधिप्राप्ति हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण वित्त विभाग पटना से आए पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में राज्य के सभी कार्यालय में जेम पोर्टल से सभी सामग्रियों एवं सेवाओं की आदि को अनिवार्य किया जाना है, जिसे ध्यान में रखते हुए आज यहां सभी कार्यालय प्रधान तथा सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को जेम पोर्टल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पदाधिकारी को जेम पोर्टल में प्राथमिक एवं द्वितीय यूजर के पंजीकरण के तरीके, आवश्यक कागजात की आवश्यकता, खरीदने के विभिन्न तरीके आदि के बारे में विस्तृत जानकारी उनके द्वारा प्रदान की गई। जेम में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों आदि के लिए कुछ विशेष नियमों से भी सभी को अवगत कराया गया। इस क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि जेम पोर्टल पूरी तरह से पारदर्शी है एवं बिना किसी पक्षपात किए बिना सामग्रियों एवं सेवाओं को इस पर खरीदा जा सकता है। सभी कार्यालय प्रधान को ज्यादा से ज्यादा जेम पोर्टल के माध्यम से ही भविष्य में खरीदारी करने का सुझाव भी उनके द्वारा भी दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *