गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शेखपुरा के सभागार में सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, पटना के द्वारा पहल प्लस परियोजना के अंतर्गत इस वर्ष का पहला एवं परियोजना अवधि का छठा एक दिवसीय लर्निंग कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अरियरी प्रखंड के 10 पंचायतों की कुल 40 महिला वार्ड सदस्यों एवं एक मुखिया शबाना अली ने भी भाग लिया। सी थ्री के वरिष्ठ कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, जिला समन्वयक निलेश कुमार एवं प्रखंड समन्वयक दीपा भारती के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में महिलाओं एवं किशोरियों के द्वारा सामना किए जाने वाले विभिन्न अन्तर्विभाजक बहिष्करण के ऊपर समझ विकसित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अपने समाज के सामाजिक रूप से वंचित समुदाय की पहचान करने हेतु विभिन्न संकेतकों की विश्लेषण करने की क्षमता विकसित की गई। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को अपने समुदाय में महिलाओं-किशोरियों के द्वारा सामना किए जाने वाले विभिन्न अन्तर्विभाजक बहिष्करणों के कारण की पहचान कर उसके निदान हेतु प्रयास किया गया। प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को अपने समाज के वंचित समुदाय के किशोरियों को पूर्ण विद्यालय शिक्षा सुनिश्चित करना, सही उम्र में विवाह एवं लैंगिक भेदभाव रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सक्षम किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पितृसत्ता एवं इससे महिला एवं किशोरी के ऊपर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को भी साझा किया गया ताकि वे लिंग समान समाज बनाने के लिए अग्रसर हो सकें।
खबरें और भी हैं…https://youtu.be/mY0l9yCrBmE?si=KX96S6x2jYm3kTEn
Post Views: 17