गुरूवार को जिला समाहरणालय शेखपुरा के परेड मैदान में 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा ध्वजारोहण कर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इसके पूर्व जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी एवं पुलिस अधीक्षक बलिराम कुमार चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण भी किया गया। अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने आजादी में महान सपूतों के बलिदान को याद करते हुए उन्हे नमन किया। सत्य एवं अहिंसा के धर्मों का अनुपालन करते हुए महान आत्माओं के बलिदान से सिंचित अथक प्रयासों से प्राप्त आजादी को वास्तव में विशिष्ट बताते हुए इसकी महत्ता पर बल दी। उस स्वर्णिम समय से वर्तमान समय तक सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के सिद्धांत को अंगीकार करते हुए थल, जल, नभ एवं भूगर्भ के सभी क्षितिजों पर नये आयामों को स्थापित करते हुए अपने प्राचीन गौरव ‘‘सोने की चिडि़याँ’’ स्वरूप में विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हमारा देश की उपलब्धियों पर नाज करते हुए जिला में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं अब तक की उपलब्धि आम लोगों से साझा की। इससे पूर्व परेड में टी॰डब्लू॰आई॰सी॰, वी॰एम॰पी॰, डी॰ए॰पी॰ महिला बटालियन, बी॰एच॰जी॰ के प्लाटूनों के साथ जवाहर नवोदय विधालय, डी॰एम॰उच्च विद्यालय, इस्लामिया उच्च विद्यालय के एन॰एन॰सी॰सी॰ तथा स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राओं के द्वारा कदम-से-कदम मिलाया।
आठ पंचायत सरकार भवनों में मुखिया द्वारा किया गया ध्वजारोहण
जिले के निर्मित सभी आठ पंचायत सरकार भवनों में वहाँ के मुखिया द्वारा अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। साथ ही नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम में स्वास्थ्य पोषण शिक्षा कृषि तथा सामाजिक/कौशल विकास से संबंधित मुख्य सूचकांक को संतृप्त करने हेतु सभी पंचायतों में आमसभा का आयोजन कर लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए संकल्प भी लिया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज चौक चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की आदमकद प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर देश की स्वतंत्रता में उनके योगदान को याद किया गया।
तीन बच्चों को डूबने से बचाने पर सौरभ को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर शेखोपुरसराय के वेलाव पंचायत के किशुनपुर गांव के सौरभ कुमार के द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना गांव के ही तीन बच्चों को डूबने से बचाने के लिए जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही उनका नाम सुभाष चंद्र बोस पुरस्कार के लिए भी राष्ट्रीय स्तर पर भेजने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त लोक सेवकों के दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने वाले एवं विगत लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा पुलिस कर्मियों को जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं माननीय विधायक,शेखपुरा द्वारा सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटना के घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचने वाले 02 व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।
राष्ट्रपति पुरस्कार पदक के चयनित होने पर एसडीपीओ को बधाई
जिला पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार पदक के चयनित होने वाले जिले के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार सिन्हा को बधाई दी गई। इस अवसर पर विजय कुमार, विधायक, विधानसभा क्षेत्र, शेखपुरा, निर्मला कुमारी, अध्यक्षा, जिला परिषद, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं सभी जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी, सभी कर्मी, गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में आम जिला वासी उपस्थित रहे।