देश के इन प्रसिद्ध तीर्थ स्‍थलों का भ्रमण कराएगी पूर्वी भारत तीर्थयात्रा ट्रेन, 8 रात व 9 दिन का है टूर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुंगेर : भारतीय रेलवे का उपक्रम आइआरसीटीसी देश में काम कर रही है। इसके तहत पूर्वी क्षेत्र “कोलकाता से देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन” की शुरुआत कर रही है। इस ट्रेन से माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और रामलला की जन्मस्थली अयोध्या का दर्शन कर सकते हैं। भारत गौरव ट्रेन 18 मई की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी। जमालपुर स्टेशन शाम को एवं जबकि किउल स्टेशन से रात में गुजरेगी। यात्रा की शुरुआत 18 मई से होगी और 26 मई को सभी यात्रियों को वापस लेकर लौटेगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन लिमिटेड की पूर्वी क्षेत्र कोलकाता की तरफ से पहली बार देखो अपना देश के तहत “भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन” की शुरुआत की गई है। ईस्ट जोन कोलकाता के जेजीएम पर्यटन राजेंद्र बोरबन ने बताया कि 18 मई से चलकर विशेष ट्रेन कुल आठ रात व नौ दिन की यात्रा के दौरान उपरोक्त तीर्थ स्थलों का भ्रमण कराएगा। मुख्य पर्यवेक्षक पूर्वी क्षेत्र पयर्टन मनीष कुमार और दीपांकर मन्ना ने बताया कि सभी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत की रियायत देते हुए प्रति यात्रा शुल्क रखा गया है। इसमें दो श्रेणी को शामिल किया गया है। इकोनामी श्रेणी स्लीपर श्रेणी का किराया 17, 900 और एसी थ्री कंफर्ट श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 29,500 है। एलएचबी रैक से चलने जा रही भारत गौरव ट्रेन में नौ स्लीपर, दो एसी थ्री, एक पैंट्री और दो एसएलआर कोच रहेंगे। यह ट्रेन की बोगी सीसीटीवी कैमरा से लैस रहेगी और प्रत्येक कोचे के बोगी में सुरक्षा गार्ड और सफाई कर्मचारी मौजूद रहेंगे,खासकर बुजुर्गों के लिए विशेस व्यवस्था की गई है और खासकर सारे यात्री की जीवन बीमा भी की जाएगी। शुद्ध शाकाहारी भोजन तीन टाइम सुबह दोपहर और रात को दिया जाएगा। दो टाइम चाय भी दी जाएगी। वहीं, तीर्थ स्थल जाने के लिए एसी बस की व्यवस्था की गई है। सभी यात्री की सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था रहेगी।

 

खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/miscreants-raped-and-murdered-a-womanमहिला-के-साथ-रेप-कर-बद/

खबरें और भी है—http://इस कारण जिले के इन फीडरों में पड़ने वाले क्षेत्र की बिजली रहेगी गुल https://mahuaanewsbihar.com/due-to-this-there-will-be-power-cut-in-the-areas-falling-in-these-feeders-of-the-district/

छात्रा से गैंगरेप के तीनों दरिंदों अब ताउम्र काटेंगे जेल

शेखपुरा: छात्रा से गैंगरेप के तीनों दरिंदों अब ताउम्र काटेंगे जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *