शेखपुरा: लोहान में पोखर खुदाई के दौरान मिला उमाशंकर की मूर्ति, पूजा अर्चना में जुटे ग्रामीण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत लोहान गांव स्थित अरघा घाट पोखर की खुदाई के दौरान अष्टधातु की भगवान उमाशंकर की खण्डित पालकालीन मूर्ति मिली है। इसकी जानकारी होने पर लोगों ने मूर्ति की पूजा शुरू कर दी है। रविवार की सुबह से ही भगवान उमाशंकर की मूर्ति देखने वालों का तांता लगा है। खुदाई में मिली मूर्ति अष्टधातु की बताई जा रही है। जिस जगह पर मूर्ति मिली है, वहां पर लोग अब मंदिर बनाने की बात कह रहे है। स्थानीय तनिक सिंह, हरेराम भारती, बबलू सिंह, सत्येंद्र सिंह, कन्हैया सिंह आदि ने बताया कि लोहान गांव के अरघा पोखर की खुदाई की जा रही थी। इसी खुदाई के दौरान जमीन से भगवान उमाशंकर की अष्टधातु की मूर्ति निकली। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। मूर्ति की साफ-सफाई कर पास के मंदिर में रख दिया गया है। इसे देखने के लिए आस पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए और ग्रामीणों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। धूप, दीप के और प्रसाद चढ़ाए जाने लगा। वहीं, लखीसराय संग्रहालय के सहायक संग्रहालय अध्यक्ष डॉ.शिवकुमार मिश्र ने नियमानुसार इसे सरकारी संग्रहालय में जमा करवाने की बात कही है।

Leave a Comment