देखें video:  इस कारण से दुकान में रखा 10 का शृंगार का सामान जलकर हुआ राख 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीती रात एक श्रृंगार दुकान में आग लगने से 10 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी है। घटना अरियरी प्रखंड अंतर्गत कसार थाना क्षेत्र के ससबहना बाजार में घटित हुई है। इस बाबत पीड़ित मो.शहाब ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि स्थानीय ग्रामीणों ने फोन कर सूचना दी कि उसके दुकान में आग लगी है। जिसके बाद आनन-फानन में वह दुकान पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जब तक दुकान में रखा दस लाख रुपए की सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित मो. शहाब ने बताया कि दुकान से ही मेरा घर-परिवार चलता है। अभी हाल में ही शादी का लगन शुरू होने के पहले दिल्ली और नवादा से सामान मंगवाया था, जो अभी कार्टन में ही रखा हुआ था। कुल दस लाख की संपत्ति जल गई है। हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग सका है। स्थानीय लोगों ने शॉर्ट-सर्किट से आग लगने का क़यास लगाया है। 

Leave a Comment