आखिर कब रुकेगी भ्रष्ट्राचार? निर्माण के बाद ही उखड़ने लगी सड़क

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में सुगम आवागमन की सुविधा मिले, इसके लिए सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर सड़क निर्माण कराती है। लेकिन ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री इस्तेमाल कर लोगों के अरमानों पर पानी फेरने में लगे हुए है। ऐसा ही मामला अरियरी प्रखंड अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में देखने को मिला। जहां सड़क के नवीनीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा नियमानुसार सामग्री नहीं लगाकर धांधली करने व निर्माण कार्य घटिया स्तर कार्य करने पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। जानकारी के मुताबिक हुसैनाबाद गांव में मे.विजय कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा करीब एक किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का मरम्मती करण कार्य कराया जा रहा है। करीब 50 लाख रूपये की लागत से होने वालें पीसीसी मरम्मती करण कार्य में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। इस संबंध में ग्रामीण राजेश कुमार, सचिन कुमार, विक्रम कुमार आदि ने बताया कि यहां हुसैनाबाद बाजार में कचहरी से लेकर मकुफा तक पीसीसी सड़क का मरम्तीकरण कार्य आरईओ विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। जहां सड़क को उबड़ खाबड़ बना दिया गया है।

ग्रामीणों ने आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत दर्ज कराई

कहीं-कहीं सड़क में सिर्फ गिट्टी निकली नजर आ रही कहीं-कहीं सड़क में सिर्फ गिट्टी निकली नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि उबड़ खाबड़ सड़क निर्माण के चलते बरसात के दिनों में सड़क पर पानी जमने की पुरी संभावना है। जिससे सड़क समय से पहले ही टूट जायेगा। वहीं पूछे जाने पर आरईओ के जेई पंकज कुमार ने कहा कि इस निर्माण कार्य के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। जबकि कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने बताया कि संवेदक द्वारा विभाग को कोई सूचना नहीं दी गई है। वहां विभाग को निर्माण कार्य शुरू करने की जानकारी विभाग को नहीं दी गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

विद्यापुर में निर्माण के बाद उखड़ने लगी सड़क

वहीं, विद्यापुर गांव में भी करीब एक किलोमीटर सड़क निर्माण को लेकर राज्य सरकार ने करीब 96 लाख का बजट जारी किया था। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया से सड़क के निर्माण का कार्य लखीसराय के ठीकेदार शंकर प्रसाद सिंह को दिया। इसी माह ही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया गया। लेकिन अब सड़क का आलम यह है कि सड़क जगह-जगह उखड़ने लगी है। इस घटिया निर्माण को लेकर विद्यापुर के ग्रामीणों ने आरईओ विभाग के कार्यपालक अभियंता के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में विद्यापुर के ग्रामीण बिनोद महतो, प्रमोद महतो, रामबालक महतो आदि ने बताया कि विद्यापुर में नवनिर्मित पीसीसी सड़क निर्माण में ठेकेदार के द्वारा भारी कोताही बरती गई है। जिससे सड़क जगह-जगह से उखड़ने लगे हैं। जिले में हुई हल्की बारिश से ही सड़क से सीमेंट और बालू धूल गए है, जिससे सड़क पर सिर्फ गिट्टी निकली नजर आती है।ग्रामीणों ने कहा कि कई सालों तक नेताओं और अधिकारियों के आगे गुहार लगाने के बाद इस सड़क का निर्माण हुआ है। अब ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण करने से यह सड़क इस मानसून की बारिश में ही बह जाएगी।

गड़बड़ी मिलने पर दुबारा निर्माण कार्य कराया जाएगा हुसैनाबाद और विद्यापुर गांव में पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है। शिकायत के आलोक में जांच की जा रही है। अगर निर्माण कार्य में कोई गड़बड़ी मिलती है तो संवेदक से दुबारा निर्माण कार्य कराया जाएगा विमल कुमार, कार्यपालक अभियंता, आरईओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *