अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद एवं विद्यापुर गांव में करोड़ों की लागत से बने सड़क बतासे की तरह बिखरने लगे है। ग्रामीणों ने इस घटिया निर्माण की लिखित शिकायत भी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता से किया है, लेकिन इसके निर्माण के दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया। बताते चले कि विद्यापुर गांव की सड़क का निर्माण एक माह पूर्व कराया गया था। लेकिन उसकी गुणवत्ता इतनी ख़राब है कि जहां तहां सड़क में गड्ढे व पत्थर निकल आये है। इसी तरह हुसैनाबाद में भी लगभग 50 लाख की लगत से सड़क की मरम्मति कराया गया था, उस सड़क की हालत भी बदतर है। ग्रामीण कार्य विभाग को इस सड़क को न तो देखने की फुर्सत है और न ही मरम्मति करवाने की परवाह? ग्रामीणों ने कार्य की जांच के लिए निगरानी विभाग को पत्र लिखने की बात कही है।
Post Views: 35