शेखपुरा: एक्सेलेंस कॉन्वेंट के नौवीं व छठी में 29 बच्चों ने सैनिक स्कूल में लहराया परचम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा-2024 रिजल्ट प्रकाशित होने पर एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा के कुल 29 बच्चों का चयन हुआ है, जिसका नामांकन सुनिश्चित है, जिसमे से वर्ग 9 के लिए 2 बच्चे एवं वर्ग 6 के लिए 27 बच्चे कुल 29 बच्चों ने अपना परचम लहराया है। एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा से सैनिक स्कूल के लिए वर्ग 9 एवं वर्ग 6 में सफल होने वाले बच्चों को विद्यालय के निर्देशक शत्रुघ्न कुमार ने विद्यालय में समारोह आयोजित कर बधाई देते हुए आगामी काउंसिलिंग व मेडिकल जांच की अग्रिम शुभकामना भी दिए हैं। एक्सेलेंस कॉन्वेंट के प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनन्द ने सभी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुऐ मिठाई भी खिलाया। इंजीनियर आनंद ने सभी सफल विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि 40 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले बच्चे क्वालीफाई करते हैं, परंतु 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चे ही सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए ई-काउंसिलिंग के तहत मेडिकल चेक के लिए चयनित होते हैं। एक्सेलेंस कॉन्वेंट बरबीघा सफल होने वाले विद्यार्थी इस प्रकार हैं। समारोह के दौरान प्रिंसिपल इंजीनियर आनंद ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कड़े मेहनत के बदौलत उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रेरित भी किया।

इन छात्र-छात्राओं ने मारी बाज़ी 

वर्ग 9 के लिए आयुष कुमार पिता दिलीप कुमार शेखपुरा निवासी ने 310 अंक, केशव कुमार पिता मुरारी कुमार खुटहा लखीसराय निवासी ने 298 अंक प्राप्त किया है। वर्ग 6 के लिए शाक्षी कुमारी पिता कपिल पाल औरंगाबाद ने 268 अंक, दिव्य भारती पिता विनय कुमार बरबीघा शेखपुरा निवासी ने 263 अंक, देवांसी पिता मुकेश कुमार बरबीघा शेखपुरा निवासी ने 261 अंक, अनुराधा कुमारी शेखपुरा निवासी 257 अंक, अखंड ज्योति पिता धर्मेन्द्र कुमार महिला नालंदा निवासी 272 अंक, आतिश कुमार पिता नीलेश कुमार बिहार शरीफ नालंदा निवासी 273 अंक, प्रणव कुमार पिता नित्यानंद कुमार खोजागाछी शेखपुरा निवासी 267 अंक, अमृत राज पिता धीरज कुमार खोगाछी शेखपुरा निवासी 266 अंक, अक्ष राज पिता पंकज सिंह जमुई निवासी 263 अंक, आनंद मोहन पिता रजनीश कुमार शेखपुरा निवासी अंक 263, प्रियांशु कुमार पिता त्रिपुरारी कुमार शेखपुरा निवासी 263 अंक, कृष्ण मुरारी पिता सुरेंद्र कुमार हरनौत नालंदा निवासी 263 अंक एवं इत्यादि ने सफलता हासिल किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *