शेखपुरा के 6 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को मिला बिहार राज्य खेल सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा 5 सितम्बर को पटना के ज्ञान भवन में बिहार राज्य खेल सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया था। इस सम्मान समारोह में जिले के 6 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि खेल मंत्री बिहार सरकार सुरेन्द्र मेहता, विशिष्ट अतिथि ओलंपिक पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम गोलकीपर रहे पी.आर. श्रीजेश, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरण समेत अन्य अतिथियों के द्वारा प्रशस्ति चिह्न एवं चेक देकर सम्मानित किया गया।

इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव-सह-अंतर्राष्ट्रीय कोच विश्वजीत कुमार ने बताया कि
खिलाड़ी के रुप में सम्मानित पाने वालों में करिश्मा कुमारी को ₹70000 हजार, रोहित मालाकार को ₹50000 हजार, अभिराज नायक को ₹50000 हजार, रिषिकेश कुमार को ₹50000 हजार, खुशी सिन्हा को ₹50000 हजार और अभिजित आनन्द को ₹50000 हजार की राशि की चेक के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाड़ियों ने विगत वर्ष 2023-2024 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतने के उपलक्ष्य में इन सभी खिलाड़ियों को बिहार सरकार द्वारा सम्मानित किया गया।

जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों को इस विशेष उपलब्धि पर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष एडवोकेट मनीष कुमारी, कोषाध्यक्ष रमाशंकर कुमार, प्रशिक्षक कुंदन कुमार और अमर कुमार, डिप्टी कलेक्टर-सह- उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा धर्मराज, ताइक्वांडो प्रशिक्षक किरण कुमारी, खुशबू कुमारी, उषा किरण कुमार, रोहित कुमार, बंटी कुमार, शारीरिक शिक्षक, राकेश कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, राजनंदन शर्मा, गोपाल कुमार, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, ताइक्वांडो वरीय खिलाड़ियों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, हर्ष कुमार, गौरव कुमार समेत जिले के खेलप्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

 

Leave a Comment