बुधवार को स्थानीय पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 80 छात्र-छात्राओं ने दसवीं के हिंदी विषय के परीक्षा में शामिल हुए। प्राचार्य बिनय कुमार, वरीय शिक्षक सह सीबीएसई प्रभारी नारायण सिंह, सुनील कुमार, रंजन कुमार, संजय कुमार, काजल यादव, अशाब आलम, अमित कुमार, विजय शंकर सिंह, शहजाद रुम्मान, प्रवीण कुमार, राम प्रकाश यादव आदि ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मुंह मीठा कराकर केन्द्र के लिए रवाना किये। वहीं, नवोदय विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल सहित अन्य स्कूलों के 245 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक बिनय कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हो रहा है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह ने दी।
Read More…https://youtu.be/qsjQCFzdOhM?si=MeTd4CnErDyvecnd
Post Views: 30