सामाजिक कार्यों में सक्रिय व्हाट्सएप ग्रुप बरबीघा चौपाल के द्वारा दसवां साल एक बार फिर नेकी की दीवार लगाया गया। मौके पर अतिथि के रूप में बरबीघा अस्पताल प्रभारी डॉ.फैसल अरशद, रेफरल अस्पताल प्रबंधक त्रिलोकी नाथ पांडेय, अमित कुमार के साथ-साथ चौपाल के सदस्य शांति भूषण मुकेश, काजू सिंह, दीपक कुमार, धर्मवीर कुमार, कौशल कुमार इत्यादि की भी भागीदारी रही। बरबीघा चौपाल के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कर तीन दर्जन वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौक़े पर डॉ. फैसल अरशद ने कहा कि नेकी की दीवार एक अच्छी पहल है। यहां लोग अपने आवश्यकता से अधिक वस्तुओं को लाकर रखते हैं। जिन्हें आवश्यकता होती है, वह ले जाते हैं। यहां कपड़े, स्वेटर, कंबल इत्यादि लोगों के द्वारा लाकर रखा जाता है। फिर जिन्हें जरूरत होती है वह लेकर जाते हैं, जो लोगों की मदद करने का एक बेहतरीन माध्यम है। वहीं संस्था के लोगों ने नेकी की दीवार तक आने से असमर्थ और बीमार वृद्धों के घर पर जाकर भी कंबल पहुंचाया।
Post Views: 43