शेखपुरा: जिला जज ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानंद की 161 वीं जंयती के अवसर पर जिला न्यायालय शेखपुरा स्थित एडीआर भवन के परिसर में शुक्रवार को गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौक़े पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिग्विजय कुमार के द्वारा जिले के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ो गरीबों को कंबल मुहैया कराया। इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश गुंजन पांडेय, एडीजे प्रथम विकास कुमार, एडीजे धर्मेंद्र झा, राकेश रजक, सीजेएम कुमार अविनाश, डालसा के सचिव सितेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी स्वेता चौधरी, जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विपिन कुमार, बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरबीघा के निदेशक डॉ.आनंद कुमार, पैनल अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा, एनिमल एण्ड ह्युमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला समन्वयक राकेश रौशन, प्रखंड कोर्डिनेटर रवि कुमार आदि लोग मौजूद थे। कम्बल वितरण के पूर्व एनिमल एण्ड ह्युमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता द्वारा जिला जज दिग्विजय कुमार सहित उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी को शॉल देकर सम्मानित किया गया। डालसा के सचिव सितेश कुमार ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। क्योंकि साधन संपन्न लोग तो अपने संसाधनों से गर्म कपड़े व कंबल जुटा लेते हैं लेकिन गरीब तबके के लिए एक अदद कंबल खरीदने के लिए काफी परेशानी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *