शेखपुरा: मतदाताओं को ईवीएम से परिचित कराने व जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रदर्शन वाहन को किया गया रवाना 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगामी लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के क्रम में मतदाताओं को डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से परिचित कराने एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शन वाहन को सोमवार को डीडीसी, अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के निदेशक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिला समाहरणालय से रवाना किया गया। ज्ञातव्य हो कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में मतदाताओं को  डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से परिचित कराने एवं उन्हें जागरूक कराने हेतु दो चरणों में कार्य किया जाना है। जिसके तहत प्रथम चरण ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शनी हेतु अनुमंडल कार्यालय में ई॰वी॰एम॰ प्रदर्शन स्थल दिनांक 04.12.2023 से कार्यरत है। दूसरे चरण में प्रत्येक विधानसभा के प्रत्येक मतदान केंद्र पर ई॰वी॰एम॰/ वी॰वी॰पैट का प्रदर्शन करते हुए लोगों को ई॰वी॰एम॰ से संबंधित जानकारी दी जानी है। जिलान्तर्गत कुल 02 विधानसभा शेखपुरा एवं बरबीघा के लिए रूट चार्ट भी बनाया गया है। जिसके तहत शेखपुरा विधानसभा अंतर्गत 15-16 जनवरी को घाटकुसुम्भा प्रखंड के 24 मतदान केंद्र भवनों पर, 18-23 जनवरी 2024 तक शेखपुरा प्रखंड के 64 मतदान केंद्र भवनों पर, 24 जनवरी से लेकर 31 जनवरी 2024 तक अरियरी प्रखंड के 72 मतदान केंद्र भवनों पर एवं 01 फरवरी से 05 फरवरी 2024 तक चेवाड़ा के 47 मतदान केंद्र भवनों पर यह वाहन जाकर डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से मतदाताओं को परिचित कराया जायेगा। वही बरबीघा विधानसभा अंतर्गत बरबीघा प्रखंड के 77 मतदान केंद्र भवनों पर 15 जनवरी से 22 जनवरी तक, शेखोपुरसराय प्रखंड  के 38 मतदान केंद्र भवनों पर 23 जनवरी  से 25 जनवरी तक एवं शेखपुरा प्रखंड के 63 मतदान केंद्र भवनों पर 27 जनवरी से 02 फरवरी तक जाकर डिजिटल एवं भौतिक रूप से ई॰वी॰एम॰ से मतदाताओं को परिचित कराया जाएगा। इस कार्य के सफल संचालन हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर सभी संबंधित पदाधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *