शेखपुरा: “बिहार लघु उद्यमी” व “पीएम विश्वकर्मा” की जानकारी जनप्रतिनिधियों से की गई साझा  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार सरकार की  योजना” बिहार लघु उद्यमी” एवं केंद्र सरकार की “पीएम विश्वकर्मा” के सफल क्रियान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जिले के सभी पंचायत के मुखिया गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, डीपीएम जीविका, सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक, पंचायत सचिव के द्वारा भाग लिया गया। सेमिनार में दोनो योजना के महत्व को बताते हुए इस योजना के अंतर्गत कौन लाभ लेने के पात्र है, आदि की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया तदोपरांत योग्य लाभुक के चयन की प्रक्रिया आदि और कई विस्तृत जानकारी सभी के साथ साझा की गईं। इस अवसर पर  उप विकास आयुक्त ने इस योजना को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सभी जन प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में इस योजना से  ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने की अपील की। इसके अलावा उद्योग महाप्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा गया की प्राप्त आवेदनों को एकत्रित कर शीघ्र ही जिला स्तर पर गठित समन्वय समिति को आवश्यक कार्य हेतु अग्रसर करें ताकि उसके सत्यापन के बाद राज्य स्तरीय कमेटी को शीघ्र अग्रसारित कर योग्य लाभुकों को लाभ दिया जा सकें।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *