शेखपुरा: विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर में 465 लोगों का किया गया स्वास्थ्य जांच 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा अंतर्गत देवले गांव में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य सुविधा आपके द्वार के तर्ज पर ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन इत्यादि अन्य प्रकार की जांच की सुविधा के साथ-साथ बच्चों का टीकाकरण T3 कैंप के माध्यम से और हीमोग्लोबिन की जांच एवं परामर्श एवं उपचार से संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच योग दंपति को परिवार नियोजन की परामर्श के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क आवश्यक दवा वितरण किया गया। जिसमें कुल 465 लोगों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ लिया। इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा के द्वारा समाज के सभी व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए मलिन बस्ती/महादलित बस्ती में विशेष दूरस्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार, फार्मासिस्ट राकेश कुमार, एएनएम रेखा कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सोनी कुमारी के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पांडेय मौजूद रहे। मौके पर प्रभाष पांडेय ने बताया कि इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के अलावे गैर संचारी रोगों से बचने के उपाय एवं डायबिटीज, रक्तचाप की जांच कर उससे बचने के उपाय की भी जानकारी दी जा रही है। साथ में स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा लोगों से अपील करती है 30 या उससे अधिक उम्र के लोग अपना घर संचारी रोग स्क्रीनिंग जरूर करवाए। इस कार्यक्रम में पिरामल स्वास्थ्य के सोनी कुमारी एवं सुजीत कुमार के द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य प्रति जागरूक रहने हेतु सलाह दी गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *