शेखपुरा: खाना बनाने के दौरान घर में लगी, डेढ़ लाख की सम्पति जली 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

करंडे थाना क्षेत्र के बेंगूचा गांव के महादलित टोला में खाना बनाने के दौरान एक घर में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। बता दें कि रसोई गैस से घर में खाना बनाया जा रहा था और गैस रिसाव होने की वजह से यह आगलगी की घटित हुई। इस घटना में डेढ़ लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीड़ित सुरेश रविदास ने कहा कि मेरी नातिन रसोई ने खाना बना रही थी। गैस रिसाव होने के कारण खपरैल घर में आग लग गई और घर में रखे 50 हज़ार नकदी सहित डेढ़ लाख की संपत्ति जल गई। इस दौरान ग्रामीणों ने अग्निशमन दस्ता को सूचना दिया। जिसके बाद अग्निशमन दस्ता ने आग पर काबू पाया। पीड़ित का कहना है कि घर में 50 हजार नगद, कपड़ा, कीवाड़, दो चौकी, अनाज, ढोल और घर के कागजातजल गया है। इस दौरान उनके नातिन का मैट्रिक का एडमिट कार्ड भी जल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *