शेखपुरा: किसानों से सीधे गेंहूं की खरीद करेगी भारतीय खाद्य निगम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है।किसान अब अपने गेहूं को सीधा भारतीय खाद्य निगम को बेच सकते हैं। जिसका भुगतान भारतीय खाद्य निगम 48 घंटे के भीतर सीधा किसानों के खाते में करेगी। इसको लेकर भारतीय खाद्य निगम किसानों के उपजने वाले गेंहूं सीधे तौर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की सारी तैयारी पूरी कर ली है। जहां जिले के शेखपुरा तथा बरबीघा में क्रय केन्द्र खोला गया है। जहां आगामी 15 मार्च से गेंहूं खरीद प्रारम्भ भी हो जाएगें। एफसीआई द्वारा मंगलवार को जिला संयुक्त कृषि कार्यालय के सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। कार्यशाला में जिले के सभी उपस्थित किसान समन्वयक व किसान सलाहकार को बुलाया गया था। प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चन्द्र तथा जमुई से एफसीआई के जिला पदाधिकारी संत नवनीत राना ने संयुक्त तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दो हजार दो सौ 75 रुपये प्रति क्विंटल गेंहूं की खरीद करेगी। साथ ही 48 घंटे के अन्दर किसानां के खाते में सीधे तौर पर राशि भेजे जाने की व्यवस्थाएं भी की गई है। भारतीय खाद्य निगम से जारी किए गए पंजीकरण संख्या के उपरान्त किसान सीधे एफसीआई को गेंहूं बेच सकेगें। जिला खरीद प्रभारी अमरेन्द्र कुमार चन्दन ने बताया कि किसान अपने उपज के मुताबिक गेंहूं बेच सकेेगें। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों को इसके पहले पैक्स तथा व्यापार मंडल में ही सरकारी स्तर पर गेहूं तथा धान बेचने की व्यवस्थाएं थी। लेकिन भारतीय खाद्य निगम किसानों के लिए सुगम व्यवस्थाएं इस वर्ष से प्रारम्भ किया गया है। कार्यशाला में जिला खरीद प्रभारी एफसीआई डीओ अमरेन्द्र कुमार चन्दन, मैनेजर गूफी एफसीआई प्रवीण कुमार, जिला सहायक कृषि पदाधिकारी गुरुचरण चौधरी, बीज निरीक्षक गेनौरी प्रसाद, कृषि समन्वयकों में पंकज कुमार, सुनील कुमार किसान सलाहकार रामउदित कुमार, कुमारी शबनम सहित सभी कर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *