शेखपुरा: विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शहर में पुलिस का फ्लैग मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आगामी लोकसभा चुनाव और महाशिवरात्रि के पूर्व संध्या केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों और जिला पुलिस के बलों ने नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा स्थित बस पड़ाव से फ्लैग मार्च की शुरुआत की गई। इस मार्च में एसपी बलराम कुमार चौधरी, एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा, सीआरपीएफ के कमांडेंट राघवेंद्र सिंह, नगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में केंद्रीय सीआरपीएफ बल और जिला पुलिस बल के जवान शामिल रहे। यह मार्च पुलिस द्वारा गिरिहिंडा से बुधौली बाजार होते हुए नगर क्षेत्र के बिचली गली होते हुए कटरा चौक पहुंचा। तत्पश्चात चांदनी चौक हुए पुन यह दल्लू चौक होते हुए नगर थाना में समाप्त हुआ। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल या फ्लैग मार्च शुक्रवार को आयोजित महाशिवरात्रि के शांतिपूर्ण आयोजन में पुलिस की भूमिका को प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया। लोगों से अमन चैन के साथ महाशिवरात्रि के आयोजन की अपील की गई।

खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/electricity-department-also-filed-fir-against-shekhpura-deceased-and-fined-himशेखपुरा-मृतक-पर/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *