शेखपुरा: राजद के छात्र नेताओं ने गांवों में भ्रमण कर सुनी समस्याएं

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र छात्राओं को शैक्षणिक समस्याओं को लेकर राजद के छात्र नेताओं ने शुक्रवार को क‌ई गांवों का भ्रमण किया। जिसमें सदर प्रखंड के बरूई, पचना, नीरपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांवों का भ्रमण किया और छात्र छात्राओं के बीच बैठकर वर्तमान शैक्षणिक समस्याओं पर वार्ता किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी को प्रमुखता से उठाया। साथ ही महाविद्यालय में शौचालय, जिम, स्पाॅट किट की भी व्यवस्था नहीं रहने की बात कही है। इन सभी समस्याओं को लेकर जल्द ही छात्र राजद कुलपति एवं राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। वहीं, मुंगेर विश्वविद्यालय छात्र राजद के महासचिव राहुल, उपाध्यक्ष आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शेखपुर रामाधीन महाविद्यालय में मौजूदा समय में लगभग 4400 से उपर बच्चे नामांकित हैं। जिसे पढ़ाने के लिए महज आठ शिक्षक हीं तैनात हैं, जो कागज़ी कार्यों में व्यस्त रहते हैं। जिस कारण से लगातार छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। शिक्षक के अभाव में विद्यार्थियों ने महाविद्यालय आना भी लगभग बंद ही कर दिया है, जिससे महाविद्यालय में वीराणी छायी हुई है। इस मौके पर गौरव कुमार, सनोज कुमार, अमरदीप कुमार, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, गौतम कुमार, धीरज कुमार, रुचि कुमारी, पूनम कुमारी, मीनाक्षी कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *