शनिवार को गुप्त सूचना पर बरबीघा थाना पुलिस ने सामस स्थित एक घर में छापेमारी कर 4 पिस्तौल समेत 4 जिंदा कारतूस को बरामद किया है। वहीं, पुलिस को देखकर भाग रहे घर मालिक को भी खदेड़कर गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है। इस बाबत एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सामस गांव में रामचंद्र सिंह के घर में बड़ी संख्या में हथियारों को छिपाकर रखा गया है। जिसके बाद थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में टीम ने घर में छापेमारी की और देसी पिस्तौल के साथ रामचंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी एसटी /एसएसी अधिनियम के तहत एक कांड बरबीघा थाना में दर्ज है। अब घर में हथियार मिलने के बाद थाना में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
ख़बरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/intimate-video-of-vip-leader-fond-of-shekhpura-reels-with-dancer-goes-viralशेखपुरा-रील्स-क/
Post Views: 39