शेखपुरा: इस गांव में पीने के पानी से हो रही है मूंग फसल की पटवन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा जिले में इन दिनों आसमान से आग के गोले बरस रहे है। जिस वजह से लगातार जलस्तर नीचे गिरता जा रहा है। इस वजह शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, चेवाड़ा प्रखंड के धमसेना गांव में लगाए गए नल जल के मोटर से पटवन कर मूंग की खेती की जा रही है। जिस वजह से लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय महेश मिस्त्री, पुतुल पंडित, विष्णुदेव साव, चुना महतो आदि ने कहा कि पानी टंकी की चाभी धमसेना निवासी स्व.इंद्रदेव मंडल के पुत्रों के पास रहता है। जिसका संचालन मनमाने तरीक़े से किया जाता है। जिस वजह से इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए व्याकुल हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि इसकी जानकारी स्थानीय पदाधिकारी को भी है, लेकिन इस दिशा पर कोई पहल नहीं कर रहे है। जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों से इस मामले में पहल करने की मांग किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *