शेखपुरा: जानिए महिलाओं के साथ मारपीट करने का वायरल वीडियो की सच्चाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बुधवार के दिन जिला समाहरणालय के परेड ग्राउंड मैदान में महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करने का वीडियो वायरल होने पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर शेखपुरा थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते आरोपी युवक चांदनी चौक निवासी रंजीत लोहानी को गिरफ़्तार कर लिया है। जिस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने जेल भेज दिया। बता दें कि बुधवार को जिला समाहरणालय के परेड ग्राउंड में युवक ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जिसका वीडियो वायरल होने पर एज़पी ने एक्शन लेते हुए यह कार्रवाई की। युवक के द्वारा माहुरी टोला निवासी सुधीर कुमार के परिवार की महिलाओं से मारपीट किया था।

कर्ज़ राशि मंगाने पर पहले रंजीत के साथ हुआ था मारपीट

स्थानीय सूत्रों के अनुसार चांदनी चौक निवासी रंजीत लोहानी ब्याज पर लोगो को कर्ज देता था। माहुरी टोला का सुधीर कुमार ने भी रंजीत कुमार से कर्ज लिए हुए था। बाद में यहां से वह भाग कर पटना में शिफ्ट हो गया। कर्ज़ का रुपया मांगने के लिए रंजीत लोहानी कुछ दिन पूर्व सुधीर कुमार के पटना स्थित घर पर गए थे। जहां सुधीर कुमार सहित घर के महिलाओं ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। तब से रंजीत लोहानी उसके शेखपुरा आने का इंतजार में था ताकि अपना कर्ज़ उससे वसूल कर सकें।

कोर्ट में गवाही में आने की सूचना पर कर्ज वसूलने पहुंचे थे रंजीत

वहीं कोर्ट में तारीख होने पर सुधीर कुमार अपने परिवार के साथ गवाही देने के लिए कोर्ट में उपस्थित हुआ था। जिसमें उसकी पत्नी, साला और साली थी। रंजीत को इसकी सूचना मिलने पर वह यहां पहुंच गया। इस दौरान सुधीर कुमार कोर्ट के अंदर थे। वहीं, रंजीत लोहानी को देख सुधीर कुमार के पत्नी, साला, साली छिपने का प्रयास करने लगा। जब रंजीत लोहानी की नज़र पड़ी और दिए गए कर्ज़ मांगने लगा तो उक्त सभी लोग गाली-गलौज करने लगा और उसका कॉलर पकड़ लिया। जिसके बाद रंजीत लोहानी ने परेड ग्राउंड में महिलाओं से सरेआम मारपीट करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने भेजा जेल
इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी है—http://तीन लाख वोटों से जीत रही है कुमारी अनीता, इस राजद नेता का दावा https://mahuaanewsbihar.com/kumari-anita-is-winning-shekhpura-by-three-lakh-votes-claims-this-rjd-leader/

जानिए महिलाओं के साथ मारपीट करने का वायरल वीडियो की सच्चाई

शेखपुरा: जानिए महिलाओं के साथ मारपीट करने का वायरल वीडियो की सच्चाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *