मद्य-निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग द्वारा वर्तमान वर्ष में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध की गई छापामारी एवं अन्य कार्रवाई की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि माह फरवरी से मई 24 तक कुल 8342 छापामारी की गई है, जिसमें 615 अभियोग दर्ज किये गये है तथा 753 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। 161 शराब बेचने वालों के विरूद्ध भी कार्रवाई की गई है। जिलान्तर्गत देशी एवं विदेशी कुल 1225.43 लीटर जब्त की गई है। साथ ही 11 वाहनों को भी जब्त की गई है। जिला पदाधिकारी ने अवैध शराब विरूद्ध सघन अभियान चलाने एवं ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। शराबों की खेप ले जाने वाले लोगों से सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया गया ताकि शराब आपूर्तिकर्ता तक पहुँचा जा सकें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थें।
Post Views: 390