शेखपुरा: डिवाइन लाइट के छात्र आयुष ने ‘नीट’ में पाई सफलता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र आयुष राज ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’ में सफलता प्राप्त कर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। आयुष को 720 में कुल 668 अंक प्राप्त हुए हैं। आयुष शेखपुरा प्रखंड के रसलपुर गांव का रहने वाला है। इनके पिता संतोष कुमार एसएस कॉलेज, मेहूंस में कार्यरत हैं जबकि माता रंजू देवी गृहणी हैं। आयुष की प्रारंभिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई-लिखाई बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में हुई थी और यहीं छात्रावास में रहकर वर्ष 2022 में उसने सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से दसवीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। दसवीं के बाद नीट की तैयारी हेतु वह कोटा चला गया और एलन इंस्टिट्यूट में उसने नीट की तैयारी की। इसी वर्ष आयुष ने 12वीं की परीक्षा भी पास की और अब नीट में भी शानदार रिजल्ट लाकर सभी को चौकाया। डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह व प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित शिक्षकों ने आयुष को बधाई दी है। श्री शेखर ने बताया कि एक छात्र के रूप में आयुष बचपन से ही बेहद अनुशासित व मेधावी था और हम सभी शिक्षक उसकी सफलता को लेकर आशान्वित थे, पूरा विद्यालय परिवार आयुष की इस विशिष्ट सफलता पर गौरवान्वित है। मैट्रिक की परीक्षा में भी उसने 96% अंक प्राप्त किया था। आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते हुए मानवता की सेवा करना चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *