BREKING NEWS- जनता दरबार में 15 फरियादियों ने लगाई गुहार, प्रभारी डीएम ने सुनी समस्या 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को प्रभारी जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 15 मामले आयें, जिसमें चापाकल से पानी लेने से रोकने, सफाई कर्मी का वेतन बढ़ोतरी नहीं होने के विरूद्ध हड़ताल करने, सुरक्षा प्रदान करने, जमीन को अवैध तरीके से बिक्री करने, खराब चापाकल की मरम्मति करने, पैन की सफाई करने, केबाला देने में विलंब करने, आवेदकगण को दबंग द्वारा जानबूझकर परेशान करने, आम रास्ता पर यात्री शेड बनाने इत्यादि से संबंधित मामले आये थें। पिंजड़ी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सरकारी चापाकल से पानी लेने पर राकेश ठाकुर द्वारा मना किया जाता है। शेखोपुरसराय अंतर्गत सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि मेरा वेतन वृद्धि की जाय नही तो हम लोग हड़ताल पर रहेंगे। रमजानपुर निवासी रेणु कुमारी द्वारा बताया गया कि मारपीट कर उसे घर से बाहर कर दिया गया है। गिरिहिंडा निवासी ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे निजी जमीन को मेरे बहनों और उसके पति सुनील कुमार मेहता द्वारा अवैध तरीके से बेच दिया गया। लहना निवासी मथुरा महतो द्वारा बताया गया कि मेरे वार्ड नं॰-9 में कई महीनो से चापाकल खराब है। रामचंद्र महतो द्वारा बताया गया कि मेरा निजी जमीन को अवैध तरीके से उदय महतो तथा सुजीत कुमार के द्वारा जमीन कब्जा कर जोत रहें है।

रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मी प्रतिलिपि देने में कर रहे है आनाकानी 
वहीं, बलवापर निवासी राम बहादुर यादव द्वारा बताया गया है कि बरबीघा के वार्ड नं॰-18 सड़क पइन की सफाई नहीं रहने के कारण वहां के ग्रामीणों द्वारा अक्सर लड़ाई होता है। मुरारपुर निवासी साधु महतो द्वारा बताया गया कि जिला निबंधन कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा प्रतिलिपि देने में टालमटोल कर रहें है। ग्राम सनैया निवासी संजय भगत द्वारा बताया गया है कि मनीष कुमार जो जिला परिषद अरियरी के पुत्र है मेरे घर से सटाकर यात्री शेड बना रहें है। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता शेखपुरा के साथ साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *