शेखपुरा: जनता दरबार में आए 13 मामलों में कई का ऑन स्पॉट निष्पादन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी की अध्यक्षता जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला जनता दरबार का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में में कुल 13 मामले आयें, जिसमें लड़ाई झगड़ा एवं पैन की सफाई करने, नाली का पानी निकासी, भूमि मापी करने, बिजली बिल में गड़बड़ी, न्यू चापाकल लगवाने, जमीन को अवैध तरीके से बेचने, बैंक खात चालू करने, करकट से बना घर गिर जाने, विद्यालय से पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि उपलब्ध कराने, गैरमजरूआ जमीन पर रास्ता अवरूद्ध करने, सरकारी मुआवजा दिलवाने इत्यादि से संबंधित थे। नगर परिषद बरबीघा वार्ड नं॰-18 बलवापर के ग्रामीणों द्वारा आवेदन देकर बताया गया कि सड़क, पैन ढलाई नहीं होने के कारण जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे आसपास के क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहती है। वही पुनेसरा निवासी नारायण पंडित द्वारा बताया गया कि कई चक्कर लगाने के बाद भी अंचल कार्यालय बरबीघा के द्वारा जमाबंदी कायम निर्गत नहीं किया जा रहा है। ग्राम सुमका के निवासियों द्वारा बताया गया पंचायत चोरवर वार्ड नं॰-05 में नाली का पानी निकास नहीं रहने के कारण निजी जमीन पर बह रहा है। भदौस निवासी राम वरण सिंह द्वारा बताया गया कि अनुमंडलाधिकारी के निर्देशानुसार घाटकुसुम्भा अंचलाधिकारी द्वारा भूमि का मापी नियमानुकूल नहीं कराया गया है। तेजाबीघा निवासी कपिल चौहान द्वारा बताया गया कि बिजली के बिल में कंज्यूमर आईडी में बदलाव के कारण बिल बहुत ज्यादा जमा हो गया, जिसे जल्द ही सुधारा जाए। अरियरी प्रखंड के निवासी रामचंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे निजी जमीन में स्थानीय निवासी उदय महतो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेत जोत रहा है।
प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में 01 हफ्ते के अंदर कृत करवाई का निर्देश   
बुधौली शेखपुरा निवासी राजकुमार यादव का बैंक खाता बंद होने के कारण पेंशन की राशि की निकासी में विलंब हो रही है, जिसे पुनः चालू कराने का अनुरोध किया गया है। मिल्की टोला निवासी अरूणा देवी द्वारा बताया गया कि भूमिहीन एवं गरीब परिवार से आने के कारण उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास दिलाने का अनुरोध किया है। धरमपुर निवासी बादो राम ने अपने पुत्र एवं पुत्री को उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुरा से पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि दिलाने का अनुरोध किया है। नेमदारगंज निवासी विजय यादव द्वारा बताया गया कि वहां के ग्रामीणों ने गैरमजरूआ जमीन पर रास्ता बनाकर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया गया है। चाॅड़े निवासी सच्चिदानंद प्रसाद ने बताया कि संजू देवी (पुत्रवधू) मेंहुस गांव में रोड दुर्घटना के कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने सरकारी मुआवजा का लाभ दिलाने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों के सम्बन्ध में 01 हफ्ते के अंदर कृत करवाई से सभी संबंधित पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। विलंब के परिस्थिति में उनके द्वारा अधिकारियों पर करवाई की बात भी कही गई है।

प्रयोजन योजना के लाभार्थियों को 3महीने की एकमुश्त क़िस्त जारी

शेखपुरा: प्रयोजन योजना के लाभार्थियों को तीन महीने की एकमुश्त क़िस्त जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *