SHEIKHPURA: ऊषा पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय एडुफन समर कैंप का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उषा पब्लिक स्कूल में प्रिपरेटरी क्लासेज के लिए चार दिवसीय एडुफन समर कैंप का आयोजन किया गया। इस समर कैंप के तहत बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, कुकिंग विदाउट फायर, स्टेज एक्टिविटी और पूल पार्टी का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों को खुद से करने के लिए सिखाना और उनको स्कूल आने के लिए प्रेरित करना था। गौरतलब है कि उषा पब्लिक स्कूल अपने स्थापना काल से ही बच्चों को क्रिएटिव तरीके से पढ़ने और छोटी-छोटी जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित करता रहा है। इसके लिए स्कूल हरसंभव प्रयास करता रहा है और अलग-अलग समय पर नए नए तरीकों से बच्चों में सर्वांगीण विकास करता रहा है। इस बार लंबी अवधि तक भीषण गर्मी का प्रकोप रहा है। ऐसे में बच्चों को फिर से पढ़ाई और अन्य गतिविधियों से जोड़ना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में एडुफन समर कैंप के माध्यम से बच्चों ने उत्साह का संचार किया गया।

स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश शेखपुरा में एजुकेशन के प्रति परंपरागत तरीकों में बदलाव लाकर बच्चों को इंटरैक्टिव माहौल प्रोवाइड करना है, ताकि बच्चे नए समय के अनुसार ज्यादा क्रिएटिव और प्रोडक्टिव हो सकें। कार्यक्रम का दिशा निर्देशन प्रिंसिपल कुमारी शुभ्रा, वाइस प्रिंसिपल सरोज राय, क्लब कोऑर्डिनेटर सपना सागर और जैक लकड़ा के द्वारा किया गया। किंडर गार्डन के टीचर्स में अनुप्रिया, प्रतिज्ञा, साक्षी, सोनाली, रूपाली और खुशी की भी सक्रिय सहभागिता रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *