SHEIKHPURA: संभावित बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर दिए गए कई निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सोमवार को अपर समाहर्ता शेखपुरा की अध्यक्षता में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा की गई।
आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा के क्रम में संभावित बाढ़ को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। सभी अंचल अधिकारियों से विशेष रूप से घाटकुसुंभा एवम शेखपुरा के अंचल अधिकारियों से चिन्हित आश्रय स्थल के संबंध में उपलब्ध आवश्यक सुविधाओ की जांच कर तैयारियों को सुनिश्चित कर लेने का निर्देश उनके द्वारा दिया गया। इसके साथ ही पॉलीथिन शीट की उपलब्धता, नाव की स्थिति एवम उसके संचालन की स्थिति आदि के बारे में चर्चा की गई। साथ ही संपूर्ति पोर्टल पर अपलोडिंग बढ़ाने को लेकर भी कहा गया है। अग्निकांड इत्यादि की यदि भुगतान किसी भी अंचल में लंबित में तो उसका तत्काल भुगतान करने का आदेश उनके द्वारा दिया गया है। वही राजस्व विभाग के समीक्षा में दाखिल खारिज एवम परिमार्जन पोर्टल पर लंबित मामले की चर्चा की गई, जिसमें इसे प्रथिमिकता देकर जल्द खत्म करने का आदेश दिया गया है।

सरकारी योजनाओं के लिए जमीन की उपलब्ध कराने का निर्देश

किसी सरकारी योजनाओं के लिए जमीन की उपलब्धता की जरूरत है तो उसके लिए भी अविलंब जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है। साथ ही मुख्यमंत्री जनता दरबार, जिला जनता दरबार आदि के लंबित मामले को भी तत्काल रिपोर्ट करने को कहा गया है। साथ ही पंचायत स्तर पर भी लगान के जमा करने के लिए लगाए जा रहे विशेष शिविर का प्रचार प्रसार करने का आदेश दिया गया है। उनके द्वारा सभी जमाबंदी रैयत से एक हफ्ते के अंदर भू-लगान जमा करा देने का अनुरोध किया गया है, अन्यथा उन पर नीलाम वाद की करवाई की जाएगी। इस अवसर पर जिला राजस्व पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं सभी अंचल पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *