SHEIKHPURA: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की सफलता को लेकर सारथी रथ को किया गया रवाना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शेखपुरा में आगामी 11 जुलाई से मिशन परिवार विकास के तहत जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए शनिवार को शेखपुरा सदर अस्पताल से सारथी जागरूकता रथ को रवाना किया गया। जिसे प्रभारी सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर सरकार की ओर से लगातार अभियान चलाया जाता है। वहीं 11 जुलाई से पूरे राज्य में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। हम दो हमारे दो के साथ साथ दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर को लेकर जागरूक फैलाया जा रहा है। इसी को लेकर सारथी रथ को रवाना किया गया। डीपीएम दयाशंकर निधि ने बताया कि मिशन परिवार विकास अभियान के तहत आगामी 11 से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस साल पखवाड़ा का थीम है ”आजादी के अमृत महोत्सव में हम लेंगे संकल्प परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प” इसमें स्थायी परिवार नियोजन के लिए महिला बंध्याकरण और पुरुष नस बंदी कार्यक्रम चलाया जाएगा।

परिवार नियोजन हेतु दंपतियों को किया जाएगा प्रेरित

डीपीएम ने आगे बताया कि जिले में 600 महिला बंध्याकरण और 65 पुरुष नसबंदी शामिल है। इसके अलावा अस्थाई परिवार नियोजन के तहत पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी के लिए भी दंपतियों को प्रेरित किया जाएगा। इससे 2 बच्चों के जन्म के बीच अंतर रख सकें और इसके महत्व को भी समझ सकें। मौके पर डीसीएम सह नोडल सलाहकार परिवार नियोजन कार्यक्रम शुभम कुमार, बीसीएम प्रभास पांडेय, C3 संस्था के जिला प्रतिनिधि नीलेश कुमार, पिरामल के राहुल के अलावा अन्य स्वस्थ स्वस्थ कर्मी लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *