मंगलवार को मंडल कारा में केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) के द्वारा ससीमित 35 कैदियों को बकरी पालन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम सियाराम सिंह, वरीय उपसमाहर्ता धर्मराज, ललन कुमार भारती एवं नीतू कुमारी, प्रोबेशन ऑफिसर सुबरेंद्र कुमार, रागिनी प्रियदर्शनी एवं शारदा सुमन, मंडल कारा के अधीक्षक लालबाबू सिंह एवं उपाधीक्षक चितरंजन कुमार एवं जनार्दन कुमार तथा केनरा बैंक आरसेटी निदेशक बालाजी धरणीधरण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि के द्वारा कैदियों को बताया गया कि आप 10 दिन का प्रशिक्षण अच्छे से प्राप्त करें और आने वाले समय में यहाँ से जब बाहर निकलेंगे तो इस प्रशिक्षण का लाभ छोटे स्तर से शुरू कर के बाद में इसे बड़े स्तर पर कर सकते हैं।
पूंजी की जरूरत होगी तो जिले के आरसेटी निदेशक से सम्पर्क कर सकते हैं। निदेशक के द्वारा बताया गया है कि प्रशिक्षण के दौरान जो भी सीखेंगे उसका लाभ उठाने की कोशिश होनी चाहिए। आरसेटी निर्देशक के द्वारा बताया गया कि बकरी पालन के साथ-साथ उद्यमिता के गुण भी आपको 10 दिन में सिखाया जाएगा, जिसे आप अपने जीवन में उतार कर एक सफल उद्यमी बन सकते हैं तथा जेल प्रशासन के पहल पर केनरा बैंक आरसेटी द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण को सार्थक बनायेंगे। इस अवसर पर आरसेटी के वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार एवं मंडल कारा के बड़ा बाबू संतोष कुमार एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।
Post Views: 853