सोमवार को जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वरीय-उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी धर्मराज द्वारा जिला पदाधिकारी एवं सभी उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह एवम पौधा देकर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागी के रूप में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों की स्थिति को देखते हुए इस अवसर को अविस्मरणीय बताया। उन्होंने कहा कि इस स्थल पर मैंने कई समारोह देखे हैं पर आज का कार्यक्रम कुछ अलग और चमकदार है। उन्होने छात्र/छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज जो ओलंपिक में प्रतिभागी भाग ले रहे है कभी आप लोगों के जैसे ही अपने जिला से ही शुरुआत किये होंगे। आपलोग भी उसी प्रकार के मुकाम हासिल करें मेरी शुभकामना है। उन्होंने छात्र/छात्राओं के खेल प्रतियोगिता आयोजन करने के लिए वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला खेल पदाधिकारी प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग कर रहे शिक्षा विभाग के कर्मियों के कार्यों की सराहना भी किये।भारी संख्या में खिलाड़ियों की उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा लगता है अब खेल को भी लोग एक भविष्य के रूप में देख रहे है। वास्तव में यह बदलते बिहार की एक अलग ही छवि प्रस्तुत कर रही है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष यह आयोजन 02 सितंबर से लेकर 04 सितंबर तक जिला समाहरणालय मैदान के इंदौर स्टेडियम एवम जवाहर नवोदय विद्यालय शेखपुरा में आयोजित किया जा रहा है।