SHEIKHPURA: 28 सितंबर को सीपीआई का जिला समाहरणालय पर होगा जन आक्रोश प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रविवार को सीपीआई बरबीघा अंचल कमेटी की बैठक अर्जुन पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा केंद्र और राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतार पाने में अक्षम साबित हो रही है, सभी योजना कागज के फाइलों मे सिमटा है। भाजपा की सरकार गरीबों के मुफ्त राशन केवाईसी और अन्य टेक्निकल कारण बताकर बड़े पैमाने पर गरीबों की छंटनी कर रही है। ठीक उसी तरह वृद्धा विधवा पेंशन, गरीबों का पक्का मकान, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन, गरीब महिलाओं को ₹200000 की राशि, किसानों की खाद एवं अनुदान राशि के लाभ लेने से लाभुक वंचित रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर भी मनरेगा मे प्रशासन और बिचौलिये के मेल में बड़े पैमाने पर लूट मची है। जिले के अंदर अपराध की घटनाएं दिन व दिन बढ़ते जा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता के सवालों को लेकर के गांव -गांव जाकर समस्याओं को चिन्हित करें और गांव-गांव में आमसभा कर 28 सितंबर को होने वाला जन आक्रोश प्रदर्शन को सफल बनाएं। सीपीआई के जिला सचिव ने बताया कि पार्टी संगठन की मजबूती और जनता के सवालों को लेकर संघर्ष और आंदोलन के लिए शेखपुरा जिला पार्टी 9 और 10 सितंबर को शेखपुरा पार्टी कार्यालय में दिन के 11 बजे से प्रशिक्षण शिविर आयोजित की है, जिसमें सीपीआई के राज्य नेता जब्बार आलम और अजय कुमार सिंह भाग लेंगे। बैठक में पार्टी के नेता धर्मराज कुमार, धुरी पासवान, पवित्र पासवान, गणेश रविदास, हरगोविंद यादव, अजय कुमार, सीताराम ठाकुर समेत बड़ी संख्या में पार्टी के अंचल कमिटी के साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *