SHEIKHPURA: जानें इस बार स्वर्णकार दुर्गा पूजा मनाने की क्या है खास तैयारी ?

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर शहर के कमिश्नरी बाजार में श्री श्री 108  स्वर्णकार दुर्गा महारानी पूजा समिति की बैठक शहर के बंगाली पर मोहल्ले स्थित एक निजी आवास पर किया गया। कमेटी के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के अध्यक्षता में बैठक शुरू किया गया और पिछले वर्ष की आय एवं व्यय का ब्यौरा दिया गया। इसके साथ ही सर्वसम्मति से इस वर्ष भी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा को बनाया गया। इस बार भी पदाधिकारियों एवं सदस्यों की  सहमति से पूर्व की तरह पूजा भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया तथा पुरानी परंपरा के तहत प्रसाद वितरण का सिलसिला इस वर्ष भी जारी रखने का निर्णय लिया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पूजा के समय साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान एवं मंदिर की रंगाई पुताई करने का निर्णय लिया गया। वहीं, मुख्य सड़क के किनारे दुकानदारों को भी अपने-अपने दुकानों के पास साफ़-सफाई रखने को कहा गया है। साथ ही पूजा के दौरान मुख्य जगहों पर सीसीटीवी लगाने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को पूजा करने में दिक्कत ना हो, इसको लेकर युवा कमेटी का गठन किया गया जो लगातार मंदिर परिसर में भक्तों की सेवा के लिए उपस्थित रहेंगे और मेला का बागडोर संभालेंगे। इस बार माता रानी के शोभा यात्रा में कमेटी के सभी सदस्य एवं समाज के सभी लोग अनिवार्य रूप से पुरुष सफेद वस्त्र और महिला लाल साड़ी में उपस्थित रहेंगे। माता रानी की शोभायात्रा कमिश्नरी बाजार से निकलकर खांड पर, चांदनी चौक से बीच बाजार होते हुए गिरिहिंडा के खैरी पोखर में संपन्न होगा। इस साल कमेटी की तरफ से फिर से पुजारी के रूप में अर्जुन प्रसाद वर्मा एवम सहायक पुजारी के रूप में शिवम सर्राफ का चयन किया गया एवं दुर्गा पूजा कमेटी 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *